हल्द्वानी। पुलिस ने चोरी की कार के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है। उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है। बनभूलपुरा थाना पुलिस बीती रात क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस बीच उसे लाइन नंबर 8 में एक युवक संदिग्धावस्था में दिखा। शक होने पर पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी। पहले तो वह इधर-उधर की बातें बनाता रहा। लेकिन पुलिस के सख्ती बरतने पर वह टूट गया। उसने बताया कि वह कार चोरी करने की फिराक में घूम रहा है। साथ ही उसने यह भी बताया कि उसने तीन दिन पूर्व रेलवे बाजार से भी कार में हाथ साफ किया है। इस पर पुलिस ने आरोपी दीपक कश्यप, निवासी वार्ड नंबर-1 गांधीनगर को गिरफ्तार कर लिया। उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस टीम में एसओ नीरज भाकुनी, एसआई पंकज जोशी, कांस्टेबल अमनदीप सिंह, भूपेन्द्र जेष्ठा, दिलशाद अहमद शामिल रहे।