हल्द्वानी। पुलिस ने 45 पाउच कच्ची शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है। टीपीनगर चौकी पुलिस के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान रामपुर रोड में संदिग्धावस्था में खड़े युवक के थैले की तलाशी ली तो उसमें से 45 पाउच कच्ची शराब के बरामद हुए। इस पर तस्कर परविन्दर सिंह निवासी चांदनी चौक गरवाल को गिरफ्तार किया गया।