हल्द्वानी। पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है। बनभूलुपरा थाना पुलिस के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान मलिक के बगीचे में स्मैक तस्करी की सूचना मिली। इस पर मुखबिर के बताये स्थान पर छापा मारा गया। जहां टूटे मकान में एक युवक संदिग्धावस्था में खड़ा दिखा। जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। इस पर घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया। तलाशी में उसके पास से 10 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इस पर तस्कर मोहम्मद दानिश उर्फ मोटा निवासी मलिक का बगीचा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह गफूर बस्ती में रहने वाले ताहिर नामक सख्श से स्मैक खरीद कर लाता है और पुडिय़ा बनाकर बेचता है।
पकड़ा गया तस्कर पूर्व में भी जेल की हवा खा चुका है। वह एक पुडिय़ा स्मैक 500 में बेचता है। पुलिस ने तस्कर को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है। पुलिस टीम में एसओ नीरज भाकुनी, एसआई मनोज यादव, कांस्टेबल मुन्ना सिंह, दिलशाद अहमद शामिल रहे।