हल्द्वानी। श्री रामलीला मैदान हल्द्वानी में दिन की लीला में राज्याभिषेक घोषणा, दशरथ कैकई संवाद ,श्री राम वन गमन का मंचन किया गया ।
आज रात्रि लीला का मंचन वृंदावन से आई कलाकारों की टोली द्वारा किया जाएगा जिसमे राम जन्म विश्वामित्र आगमन ताडक़ा वध का मंचन किया जाएगा ।आज दिन की लीला में केसरवानी युवा समिति तथा कात्यायनी फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा सेवा दी गई, आज की रामलीला मैदान में सीमा देवल, कोमल गर्ग,संजय गोयल, कपिल अग्रहरि, अतुल, विंदेश जयसवाल आदि । श्री रामलीला संचालन समिति के दिन लीला के व्यवस्थापक अमित जोशी ने बताया कि आज की लीला में मंथरा का चरित्र का अभिनय सुनील जयसवाल, कैकई का हरीश कनवाल , दशरथ का प्रमोद भट्ट ने किया। आज के कार्यक्रम में अतिथि राकेश अग्रवाल, आलोक शारदा,भगवान सहाय माणिक जैसवाल,मनोहर केसरवानी आदि उपस्थित रहे। आज व्यास पूजन में समिति के सदस्य हितेश पांडे,संजय गुप्ता, अनुभव गोयल तथा रवि दुर्गापाल आदि रहे। रामलीला संचालन समिति के वरिष्ठ सदस्य प्रेम गुप्ता, विजय भट्ट, राजेंद्र मुन्ना, सौरभ अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।