हल्द्वानी। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव ड्यूटी के लिए प्रदेश से भी होमगार्ड भेजे जा रहे हैं। इस क्रम में नैनीताल, ऊधम सिंह नगर व अल्मोड़ा जिले से 650 होमगार्ड हिमाचल रवाना हुए।
नैनीताल जिले के होमगार्ड सोमवार की सुबह एचएन इंटर कालेज में एकत्र हुए। इस दौरान होमगार्ड विभाग के अधिकारियों ने जवानों को जरूरी टिप्स दिए। इस बीच मंडलीय कमांडेंट ललितमोहन जोशी ने बताया कि नैनीताल व यूएसनगर जिले से 250-250 तथा अल्मोड़ा जिले से 150 होमगार्ड हिमाचल चुनाव ड्यूटी भेजे गये हैं। नैनीताल जिले के जवान सुबह सात बसों से रवाना हुए। इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों से भी होमगार्ड चुनाव ड्यूटी पर भेजे गए हैं। प्रदेश के जवान पहले हरिद्वार कैंप में एकत्र होंगे, वहां से हिमाचल भेजे जाएंगे। होमगार्ड 14 नवंबर को चुनाव निपटाने के बाद लौटेंगे। गौरतलब है कि हिमाचल में 12 नवंबर को मतदान होना है। इस मौके पर जिला कमांडेंट मोहन चंद्र तिवारी, प्रशासनिक अधिकारी अरुण चौहान, एडीसी प्रदीप रावत, तरुण कुमार, कंटिजेंट इंचार्ज मुकेश कुमार, विशंभर कांडपाल, ऑर्गेनाइजर सोनू कुमार, ओमवीर सिंह, प्लाटून कमांडर बंशीधर बुधलाकोटी, सुरेंद्र सिंह, भास्कर चंद्र, हरक सिंह, श्यामलाल, भुवन भट्ट आदि मौजूद थे।