हल्द्वानी। कुमाऊं परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक डा नीलेश आनन्द भरणे ने कहा है कि कुमाऊं में 540 अपराधीचिन्हित किए गए हैं। पेशेवर अपराधियों के खिलाफ भी अब विशेष अभियान चलाकर उनकी गतिविधियों पर नजर रखीगई है। बताया कि कुमाऊं में वर्तमान में 38 अपराधी लापता हैं।डीआईजी डा भरणे ने कहा कि सम्पूर्ण कुमाऊँ परिक्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर, सकिय/ पेशेवर अपराधी, गुण्डा, ऐसे अपराधी जिनपर तीन से अधिक अभियोग पंजीकृत हो व वर्तमान में जमानत पर जेल से बाहर चल रहे तथा ऐसे अपराधी जिनकेविरुद्ध अक्सर 107/116, 151 द0प्र0सं0 की कार्यवाही होती रहती है। अपराधियों के सत्यापन एवं उनकी गैर कानूनीगतिविधियों पर अंकुश पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु परिक्षेत्रीय स्तर पर एक अक्टूबर से “ऑपरेशन चक्रव्यूहचलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत दर्ज अपराधों में सम्पूर्ण कुमाऊँ परिक्षेत्र में कुल 540 अपराधी (ऊधमसिंह नगर-170, नैनीताल- 135, अल्मोडा- 70, बागेश्वर- 35, चम्पावत- 40, पिथौरागढ- 90) चिन्हित किये गये है। इसके अतिरिक्त पुलिस मुख्यालय स्तर पर वांछित/मफरुरों की गिरफ्तरी हेतु चलाए जा रहे सघन अभियान को भीऑपरेशन चक्रव्यूह में सम्मिलित किया गया है। “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के अन्तर्गत उक्त अपराधियों का सत्यापन करउनकी गैर कानूनी गतिविधियों पर अंकुश लगया जा रहा है ।डीआईजी ने बताया कि परिक्षेत्रीय कार्यालय स्तर से प्रत्येक दिवस प्रातः प्रत्येक थाने को उनके थाना क्षेत्रान्तर्गत उपरोक्तवर्णित श्रेणी के अपराधियों में से 03-03 अपराधियों के नाम, पता व मोबाईल नम्बर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। प्रत्येकथाना प्रभारी द्वारा परिक्षेत्रीय स्तर से उपलब्ध कराये गये अपराधियों का उनके पते पर जाकर भौतिक सत्यापन कियाजा रहा है । अपराधियों की फोटो ली जा रही है। उनका वर्तमान प्रचलित मोबाईल नम्बर लिया जा रहा है अपराधियों कीवर्तमान स्थित/गतिविधि एवं जीविका का स्त्रोत आदि का विवरण लिया जा रहा है। कहा कि अपेक्षित होने पर यथोचितवैधानिक कार्यवाही भी की जा रही है ।डा भरणे ने कहा कि एक सप्ताह के ऑपरोशन चक्रव्यूह के दौरान सम्पूर्ण कुमाऊँ परिक्षेत्र में कुल 363 (ऊधमसिंह नगर-142, नैनीताल- 108, अल्मोडा- 56, बागेश्वर- 10, चम्पावत- 23, पिथौरागढ- 24) अपराधियों का (हिस्ट्रीशीटर,सक्रिय/ पेशेवर अपराधी, गुण्डा, वांछितो/मफरुर) सत्यापन किया गया। जिनका सत्यापन किये जाने पर कुल 38अपराधी लापता, 209 अपराधी मौजूद शान्त, 49 अपराधियों का राज्य से बाहर निवासरत होना, 04 का जिला बदरहोना तथा 63 का जेल में होना सत्यापित हुए।