हल्दानी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने महिला दरोगाओं सहित दारोगाओ को इधर से उधर स्थानांतरित करते हुए उनको शीघ्र ही अपने थाने में आमद कराने के निर्देश दिए हैं इस क्रम में
महिला उ0नि0 ना०पु० मंजू ज्याला पुलिस लाईन नैनीताल से कोतवाली हल्द्वानी।
म० उ०नि० निधि शर्मा पुलिस लाइन नैनीताल से थाना वनभूलपुरा
म० उ०नि० वन्दना चौहान पुलिस लाईन नैनीताल से थाना लालकुआँ
म० उ०नि० मेहनाज अन्सारी थाना वेतालघाट से थाना मुखानी ।
उ०नि० प्रताप सिंह पुलिस लाइन नैनीताल से कोतवाली हल्द्वानी
उ०नि० (वि०श्रे०) विनोद कुमार पुलिस लाईन नैनीताल से थाना वनभूलपुरा
उ०नि० यातायात उमानाथ मिश्र उ०नि० यातायात नैनीताल से उ०नि० यातायात रामनगर
उ०नि० यातायात श पंकज जोशी पुलिस लाईन से उ०नि० यातायात हल्द्वानी
उ०नि० यातायात शुभम कुमार पुलिस लाइन नैनीताल से उ०नि० यातायात नैनीताल किया है एसएसपी पंकज भट्ट ने सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि सभी उपनिरीक्षक अपनी आमद बताए गए थानों में शीघ्र कराएं