हल्द्वानी। एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा गठित साइबर सेल ने गुम हुए व खोये हुए 370 मोबाइलों को बरामद कर उन्हें उनके स्वामियों के सुपुर्द किया है। मोबाइल पाकर इन फरियादियों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई। गुम व खोये हुए मोबाइल फोनों की बरामदगी के लिए एसएसपी पंकज भट्ट ने साइबर सेल का गठन किया है। इस सेल को निर्देश दिए गए हैं कि वह मोबाइल फोन खोने व गुम होने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनका त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इन निर्देशों के क्रम में साइबर सेल टीम ने गुम व खोये हुए 370 मोबाइलों को बरामद किया है। इन फोनों को उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र आदि स्थानों से बरामद किया गया है। बरामद फोनों की कीमत 52.62 लाख रूपये बताई गई है। इनमें कई कीमती फोन भी शामिल हैं। इन फोनों को एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस बहुद्देशीय भवन सभागार में उनके स्वामियों के सुपुर्द किया। फोन वापस पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने पुलिस का धन्यवाद किया। मोबाइल सेल को एसएसपी ने 5 हजार का इनाम देने की घोषणा की है। इस दौरान एसपी क्राइम डॉ जगदीश चंद्र, सीओ ट्रैफिक नितिन लोहनी भी मौजूद रहे।