हल्द्वानी। नगर निगम के वार्ड-52 जज फार्म में मेयर ने जनसमस्याएं सुनीं। इस दौरान पेयजल व जलभराव समेत 28 शिकायतें दर्ज की गई। इनमें से कुछ समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर शेष के शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाया गया।
जज फार्म स्थित जनमिलन केंद्र में रविवार को मेयर जोगेंद्र रौतेला ने जनसमस्याएं सुनीं। इस दौरान फरियादियों ने क्षेत्र में सडक़ों पर हो रहे जलभराव की विकराल समस्या से अवगत कराते हुए इसके शीघ्र निराकरण की मांग उठाई। साथ ही पेयजल से जुड़ी समस्याएं भी अधिक रही। इस दौरान मेयर रौतेला ने समस्याओं को लेकर अधिकारियों से भी वार्ता की। इस बीच मेयर ने बताया कि जज फार्म समेत शहर के सभी वार्डांे में विकास कार्य कराये जा रहे हैं। वार्ड की सडक़ों को बेहतर बनाने के साथ ही पथ प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नवीन भट्ट, समिति अध्यक्ष एनएस किरौला, सचिव आरसी तिवारी, कोषाध्यक्ष विशंभर कांडपाल, आरडी पांडे, निर्मल बिष्ट, पार्षद प्रतिनिधि अनुज भट्ट, पूरन चंद्र जोशी, सतीश पांडे, डीएस भंडारी, सीएस बिष्टï, हेम चंद्र जोशी, दिनेश कांडपाल, एलपी पंत, गोपाल दत्त जोशी, रवि मेहता, केएन मठपाल, हरीश कनवाल, डीडी मुरारी, वीरेंद्र बोरा, संतोष जोशी, उमेश बिनवाल, नीरज रावत, संदीप बिनवाल आदि मौजूद थे।
मशरूम प्लांट का मामला भी उठा
जज फार्म में आबादी के बीच लगे मशरूम प्लांट का मामला मेयर रौतेला के समक्ष भी उठा। गौरतलब है कि करीब छह माह से भी अधिक समय से मशरूम प्लांट को हटाने की मांग उठाई जा रही है। इस मामले में प्रशासन को भी शिकायती पत्र सौंपा गया था। स्थानीय लोगों के अनुसार मशरूम प्लांट से रात के समय तेज ध्वनि होती है, इससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।