हल्द्वानी। डीआईजी डॉ. नीलेश आनन्द भरणे ने बताया कि नव निर्मित भवन के परिक्षेत्रीय पुलिस कन्ट्रोल रूम में नैनीताल क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए 28 सीसीटीवी का लाइव विडियो देखकर मॉनिटरिंग की जा रही है। शहर में किसी भी संदिग्ध गतिविधि व यातायात व्यवस्था बाधित होने पर सम्बन्धित थाना/चौकी को संदेश प्रसारित कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। साथ ही परिक्षेत्रीय कार्यालय को कॉरपोरेट ऑफिस की तर्ज पर अत्याधुनिक रूप देते हुए विगत 20 वर्षों के मैनुअल डाटा को कम्यूटर फॉर्म में डिजिटाईज किया जा रहा है। कार्यालय के 22 कम्प्यूटरों को लोकल एरिया नेटवर्किंग प्रणाली के माध्यम से जोडक़र डाटा को साझा किया जाता है। समस्त डाटा को सुरक्षित रखने हेतु सर्वर रूम की व्यवस्था की गयी है, जिसमें रेंज कार्यालय के कैम्प ऑफिस हल्द्वानी में स्थापित 8 कम्प्यूटर के डाटा को सुरक्षित रखते हुए आवश्यकतानुसार सांझा किया जाता है। परिक्षेत्रीय कार्यालय को स्मार्ट रूप देते हुए कार्यालय को पूर्ण रूप से आधुनिक सुविधाओं व उपकरणों से सुसज्जित किया गया है।