हल्द्वानी। शीतोरियो कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में साउथ एशिया कराटे चैंपियनशिप का आयोजन तीन व चार फरवरी को मैसूर कर्नाटक में किया जा रहा है। इसके लिए दिल्ली फाउंडेशन स्कूल में खिलाडिय़ों का चयन किया गया। ट्रायल में 90 बच्चों ने हिस्सा लिया, इनमें से 20 का चयन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि स्कूल प्रबंधक संजय सिंह कनवाल ने खिलाडिय़ों को मेडल एवं सर्टिफिकेट वितरित किए। ट्रायल के दौरान नॉर्थ इंडिया के प्रमुख चीफ इंस्ट्रक्टर बलवंत आर्या, रंशी हरीश कुमार, अशोक कश्यप, नेंसी अग्रवाल, राज आर्या, यश अग्रवाल, कविता टम्टा, नीरज कुमार आदि मौजूद थे।