हल्द्वानी। एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था के छठे स्थापना दिवस पर आर्मी कैंट में 151 फलदार व छायादार पौधे रोपे गये। संस्था अध्यक्ष योगेंद्र कुमार साहू व वन क्षेत्राधिकारी मदन सिंह बिष्टï के नेतृत्व में सेना के जवानों के साथ पौधरोपण किया गया। इस बीच वक्ताओं ने बताया कि संस्था ने स्थापना के बाद से ही समाजहित में उल्लेखनीय कार्य किये। इस बीच गरीब व असहायों को राहत पहुंचाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल अमित मोहन, विशिष्ट अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल जगदीश बिश्नोई, लेफ्टिनेंट कर्नल सुमित रस्तोगी, सूबेदार मेजर केशव प्रसाद यादव, मेजर योगेश द्विवेदी मौजूद रहे। इस मौके पर संस्था संरक्षक हरीश पांडे व रूपेंद्र नागर, लोकेश कुमार साहू, नंदकिशोर आर्या, बलराम हालदार, मुकेश सरकार, हेमंत कुमार साहू, पूजा लटवाल, महेश साहू, आशा शुक्ला, भावना शाह, जानकी, पवन शर्मा, साहिल राज, दीपक प्रजापति, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे।