हल्द्वानी। एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस बहुद्देशीय भवन से जिले को मिली 15 चीता बाइकों को हरी झंडी दिखाकर संबंधित थानों के लिए रवाना किया।
उन्होंने कहा कि यह अपराध नियंत्रण में अहम भूमिका निभाएंगी। जिले में काफी संख्या में चीता बाइकें खराब हो गई थी। जिससे पुलिस कर्मियों को गश्त करने में परेशानी हो रही थी। इसे देखते हुए पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया। इस पर मुख्यालय से जिले को 15 चीता बाइकें उपलब्ध कराई गई हैं। इन बाइकों को एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस बहुद्देशीय भवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एसएसपी ने बताया कि इन बाइकों में से दो हल्द्वानी कोतवाली, मुखानी, बनभूलपुरा व रामनगर के लिए दो-दो व भीमताल, लालकुआं, काठगोदाम, मुक्तेश्वर, कालाढूंगी व बेतालघाट थाने को एक-एक चीता बाइक उपलब्ध कराई गई है। एसएसपी ने कहा कि इन बाइकों क?े मिलने से पुलिस कर्मियों को गश्त करने में आसानी होगी। इससे अपराध में भी नियंत्रण होगा। साथ ही सूचना पर त्वरित कार्रवाई हो सकेगी।