हल्द्वानी। घर में भाई के साथ अकेली छात्रा ने दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। बहन का शव भाई ने फंदे से लटकते देखा। पुलिस आत्महत्या के कारण तलाशने में जुटी है।
सैनिक कालोनी आरटीओ रोड मुखानी निवासी गोपाल सिंह मनराल चम्पावत में व्यापारी हैं और वहीं रहते हैं। जबकि यहां उनकी पत्नी, बेटी पलक (16) व 14 साल का बेटा रहता है। पलक गुरुकुल स्कूल में 11वीं की छात्रा है और इसी स्कूल में उसकी मां टीचर है। बताया जाता है कि टेस्ट की वजह से पलक घर मे और मां स्कूल में थी। इसबीच पलक ने घर मे अपने ही दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी। भाई ने बहन को फंदे पर लटके देखा तो आनन फानन में सूचना मां को दी। सूचना पर कुछ ही देर में पलक के चाचा ललित मनराल मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मपुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया है। मामले की पड़ताल की जा रही है।