हल्द्वानी। नगर निगम प्रशासन बरसात में नाले-नालियों की सफाई में जोरशोर से जुट गया है। नाले-नालियों की सफाई के लिए 115 कर्मचारी रोजाना लगाये गये हैं। इसके अतिरिक्त वार्डांे में पहले की तरह पर्यावरण मित्र काम कर रहे हैं। साथ ही नये 27 वार्डांे के लिए 60 अतिरिक्त श्रमिक एक महीने के लिए सफाई को लगाये गये हैं। इधर गुरुवार को वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मनोज कांडपाल ने पिछले दिनों साफ कराये गये नाले-नालियों का निरीक्षण किया। वहीं वार्ड-45 की माया कालोनी, वार्ड-44 कमलुवागांजा रोड कुसुमखेड़ा, वार्ड-38 लोहरियासाल, वार्ड-31 छोटी रोड आदि क्षेत्रों में नाले-नालियों की तलीझाड़ सफाई कराई गई। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने जानकारी दी कि सफाई नायकों को रोजाना की तरह अपने वार्डांे में नाले-नालियों की सफाई के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही शहरवासियों से कूड़ा वाहन में ही उसका निस्तारण करने की अपील की गई है। वहीं पिछले दिनों नैनीताल हाइवे में टेड़ी पुलिया स्थित मॉल के पास नाले के चौड़ीकरण के बाद वहां जल निकासी काफी बेहतर हो गई है। इसके साथ ही अन्य स्थानों पर भी ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त मिला।