हल्द्वानी।महिला पुलिस की ओर से स्पा सेंटरों में छापेमारी अभियान जारी रहा। इस दौरान दस युवतियों को संदिग्ध हालात में पकड़ा गया। सभी को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है।
अंकिता हत्याकांड के बाद से पुलिस की ओर से होम स्टे, होटल, रिजॉर्ट और स्पा सेंटरों में छापेमारी अभियान चलाया गया था। स्पा सेंटरों की जांच के लिए एसएसपी पंकज भट्ट की ओर से सीओ विभा दीक्षित के नेतृत्व में महिला एसआई की 15 टीमों का गठन किया गया है। महिला पुलिस के अभियान के दूसरे दिन दो स्पा सेंटरों में छापे मारे गए। इस दौरान 10 महिलाएं संदिग्ध अवस्था में पाई गईं। इस दौरान सैवन हैवन और हिमालय स्पा में अनियमितता पाई गई। स्पा सेंटरों का चालान किया गया है, जबकि सुरक्षा को देखते हुए स्पा सेंटरों में काम कर रहीं दस युवतियों को बन स्टॉप सेंटर भेजा गया है। सीओ ने बताया कि महिला पुलिस का स्पा सेंटरों के खिलाफ छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा।