हल्द्वानी। लॉटरी का झांसा देकर एक युवक के बैंक खाते से लाखों की रकम उड़ा ली गई। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को सौंपी तहरीर में पीलीकोठी निवासी दीपक पांडे ने बताया कि तीन दिन पहले उसे किसी सख्श का फोन आया। फोन करने वाले ने स्वयं को केवाईसी का अधिकारी बताया। साथ ही यह भी बताया कि उसकी 25 लाख की लॉटरी लगी है। इसके लिए उसे अपनी कुछ जानकारी देनी होगी। इस पर दीपक ने आधार कार्ड समेत अन्य जानकारी उसे दे दी। इसके बाद उसके खाते से 1.4 लाख की रकम उड़ा ली गई। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।