नैनीताल। इन दिनों भक्तों का आदि कैलाश मानसरोवर दर्शन के लिए लगातार दलों का आना जारी है। पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ मे प्रबंधक दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में 24वें यात्री दल का भव्य स्वागत किया गया। यात्रियों ने शहीद स्मारक स्थल में एक दिया शहीदों के नाम के तहत दीप जलाकर शहीदों को नमन किया। कुमाऊँ मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में आज आदि कैलाश यात्रियों ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन के अवसर पर मानसरोवर यात्री वाटिका में बृहद स्तर पर पौधारोपण किया। और उनको जन्मदिन की बधाई दी। यात्री दल खराब मौसम के कारण आज भी पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में रुका हुआ है। यात्री दल का स्वागत करने वालों में पदम सिंह वेद प्रकाश, शेर सिंह, हर सिंह, नरेंद्र थापा, गोपाल बिष्ट,महेश कुमार, संदीप रावल, दीपक बिष्ट, थे। दल का नेतृत्व कोऑर्डिनेटर नरेश वारियाल, नवीशेक भट्ट कर रहे हैं।