नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के सत्र 2022-23 एनईपी के अन्तर्गत स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेशित विद्याथियों के परीक्षा आवेदन पत्र विवि के पोर्टल पर आनलाईन माध्यम से भरे जाने की तिथि 26 नवंबर तक है। कुसचिव दिनेश चंद्र ने बताया कि परीक्षा आवेदन पत्र एवं शुल्क जमा करने की तिथि 15 नवम्बर से शुरू है और परीक्षा आवेदन पत्र एवं शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि 26 नवम्बर है। बताया कि विद्यार्थियों को उक्त परीक्षा आवेदन पत्र एवं शुल्क जमा करने के लिए एबीसी के अन्तर्गत पंजीकृत होना अनिवार्य है। बताया कि सम्बन्धित पाठ्यक्रम के विद्यार्थी 28 नवम्बर तक परीक्षा आवेदन पत्र तथा परीक्षा शुल्क विश्वविद्यालय वैबसाईट के माध्यम से जमा कर सकतें है। कुलसचिव ने बताया कि परीक्षा आवेदन पत्र भरने के बाद विद्यार्थी परीक्षा आवेदन पत्र का प्रिन्ट आउट तीन प्रतियों में प्राप्त करेंगे। जिसमें एक प्रति विद्यार्थी की , द्वितीय प्रति महाविद्यालय / संस्थान की तथा तृतीय प्रति विश्वविद्यालय की होगी। इस प्रतियों को अपने महाविद्यालय / संस्थान में दिनांक 30 नवंबर तक जमा करना आवश्यक होगा।