नैनीताल। बाल रोग विशेषज्ञ के स्थानांतरण के विरोध में व्यापार मंडल अध्यक्ष ने दिया धरना। भवाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं तैनात बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. दर्शना गैंडा का स्थानांतरण पौड़ी होने पर नगर वासियों में रोष व्याप्त है।
आज व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पांडे ने बड़ी संख्या महिलाओं के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर धरना दिया नरेश पांडे का कहना है कि भवाली नगर के आसपास दूरदराज के इलाकों से भी भवाली सीएससी में लोग बाल रोग विशेषज्ञ बेहतर सेवाएं ले रहे हैं नगर वासियों द्वारा शासन से बार-बार अनुरोध करने पर बाल रोग विशेषज्ञ कि यहां तैनाती हो पाई थी विगत 26 जुलाई को डॉ. दर्शना गड़ाका भवानी सीएससी में हुआ वह बेहतर इलाज दे रही हैं लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बाद ही डॉक्टर दर्शना का 3 महीने बाद पौड़ी स्थानांतरण होने से स्थानीय निवासी में काफी बड़ा रोष है विधायक सरिता के आश्वासन पर नरेश पांडे ने अपना धरना स्थगित कर दिया है नरेश पांडे ने कहा कि लेकिन यदि बाल रोग विशेषज्ञ का सांसद निरस्त नहीं हुआ तो उन्होंने अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।