नैनीताल। सरोवर नगरी में आजादी के बाद 1947 से अब तक खेले जा रहे एच एन पांडे इंडिपेंडेंस डे चिल्ड्रन फुटबॉल टूर्नामेंट 1अगस्त आज से 15 अगस्त तक डी एस ए ग्राउंड मल्लीताल में खेला जाएगा। बता दें फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजक सीआरएसडी ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के तत्वाधान में नैनीताल बैंक लिमिटेड के सहयोग से आज सोमवार से प्रारंभ होने जा रहा है इस फुटबॉल टूर्नामेंट की विशेषता है की कक्षा 8 तक के विद्यार्थी जिनकी ऊंचाई 4फीट 9इंच से कम है भाग ले सकते है इस वर्ष प्रतियोगिता में 12 टीम भाग ले रही है जिन्हे चार पूल में रखा गया है। पूल ए में बीएसएसवी , बिरला विद्या मंदिर तथा जीडी जे एम चोरगलिया ,पूल बी में सनवाल स्कूल ,वुडब्रिज स्कूल ,सरस्वती शिक्षा मंदिर ,पूल सी में सेंट जोसेफ नैनी स्कूल ,लेक्स इंटरनेशनल भीमताल तथा पूल डी में लॉन्ग व्यू , आरएसएसवी निशांत तथा लेक्स इंटरनेशनल की टीम शामिल है। इन्हें पूलो से टीमों को क्वार्टर फाइनल में प्रवेश मिलेगा तथा टूर्नामेंट का फाइनल 15 अगस्त को खेला जाएगा। 1अगस्त सोमवार को दो मैच खेले जाएंगे पहला मुकाबला बीएसएससी एवं जीडीजेएम चोरगलिया के मध्य और दूसरा मुकाबला सेंट जोसेफ तथा लेक्स इंटरनेशनल भीमताल के मध्य दूसरा खेला जाएगा।