नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के हरमिटेज भवन सभागार में बीते रोज मंगलवार को डीएसबी परिसर नैनीताल के अटल पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययन केंद्र के तत्वाधान में चार दिवसीय कार्यशाला व संगोष्ठी का आगाज हुआ हैं। जिसका शुभारंभ विधायक सरिता आर्या, अमेरिका के युवा हिंदी संस्थान के अशोक ओझा व गेब्रीयेला निक समेत पर्यावरणविद प्रो. अजय रावत प्रोफेसर गिरीश रंजन तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। बता दें इस कार्यशाला में अमेरिका के जाने माने शिक्षण संस्थानों के हिंदी विषय के विशेषज्ञ हिस्सा ले रहे हैं। आयोजित इस संगोष्ठी के मुख्य वक्ता पर्यावरणविद प्रो. अजय रावत थे। कार्यक्रम में विधायक सरिता आर्या ने पत्रकारिता और जनसंचार विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यशाला को बेहद महत्वपूर्ण बताया कहां यह हमारे लिए गर्व की बात है। के अंतर्राष्ट्रीय स्तर का अमेरिका से लोग यहां आकर हिंदी के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। इस दौरान कार्यशाला के आयोजक एवं पत्रकारिता और जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. गिरीश रंजन तिवारी ने कहा कि कैलीफार्नियां विवि, पेंसिलवेनियां विवि, कंसास विवि, वेंडरबिल्ट विवि, सैसली विवि मेडिसन, जर्सी सिटी बोर्ड, फोरसाइथ डिस्ट्रिक्ट काउंटी स्कूल, शैंडलर डिस्ट्रिक्ट स्कूल और हिंदी भाषा अकादमी ने आमराय से नैनीताल स्थित कुमाऊं विश्विद्यालय में इस कार्यक्रम किया जा रहा है। उन्होंने कहा यह कार्यशाला होना कुमाऊं विश्वविद्यालय और पत्रकारिता विभाग के लिए गौरव की बात है।जो विश्व विद्यालय प्रो. और पत्रकारिता विभाग दोनों के लिए ही एक बड़ी उपलब्धि है।वही कार्यशाला में कुविवि के प्रो. एलएम जोशी ने पर्यावरण से संबंधित परिवर्तनों से मानव जीवन शैली में आने वाले परिवर्तन और उसके असर पर व्याख्यान दिया।
इधर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने अपने संदेश में कहा की युवा हिंदी संस्थान न्यू जर्सी अमेरिका और न्यू यॉर्क विश्वविद्यालय की प्रोफेसर गैब्रीयेला निक इलियेवा के सहयोग से नैनीताल की परिस्थितिकी और पर्यावरण के अध्ययन और इस पर पाठ्य सामग्री के निर्माण की महत्वपूर्ण योजना प्रारम्भ की गई है। उन्होंने कहा कि कुमाऊं विश्वाविद्यालय और पत्रकारिता विभाग के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की सहायक प्रोफेसर पूनम बिष्ट ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर कार्यक्रम में हिंदी भाषा अकादमी से ममता त्रिपाठी, जर्सी सिटी बोर्ड आफ एजुकेशन से नीना सरीन, ट्रैविस गिरधारी, पेंसिल्वेनियां विवि से मिलिंद राणाडे, न्यूयार्क विवि से रजनी भार्गव, कांसास विवि से पैट्रीका सबरवाल, युवा हिंदी संस्थान से संध्या भगत, कैलिफार्नियां विवि से आंद्रे नीज के अलावा इंदुजा कुमार, रचना नाथ, फियोना रैले, अनुभूति कावरी समेत कुविवि से प्रो. निर्मला ढैला, डा. रितेश साह, डा. लज्जा भट्ट प्रो. अतुल जोशी, नीता बोरा शर्मा, गगन होती, प्रो. लता पांडे, हिंदी के विभागाध्यक्ष चंद्रकला रावत सहित अन्य शिक्षक, कर्मचारी, विभिन्न विभागों के शोध छात्र और विद्यार्थी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर ललित तिवारी द्वारा किया गया।