नैनीताल। खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा ने नगर के मॉल रोड स्थित लगभग 13 दर्जन से अधिक होटलों में संचालित रेस्टोरेंटों की नियमित जांच की। बता दें आयुक्त दीपक रावत के निर्देशन पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा यह कार्रवाई की गई है बुधवार को टम्टा ने मल्लीताल रिक्शा स्टैंड कैपरी फिलेटेस और होटल सरोवर सहित कई होटलों में निरीक्षण कर दस्तावेजों की जांच की कई होटलों में अनियमितताएं मिली तो कई होटल चालक अपने दस्तावेज नहीं दिखा पाए खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा ने उन्हें सप्ताह भर के भीतर लाइसेंस दिखाने के लिए निर्देशित किया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा ने बताया आगे भी लगातार शहर के सभी होटलों रेस्टोरेंट में फूड लाइसेंस साफ सफाई की जांच की जाएगी और अनियमितताएं पाए जाने पर और पर कानून के तहत कार्रवाई भी की जाएगी।