नैनीताल।बीते रोज बुधवार को भगवान गुरु गोरखनाथ एवं भगवान जाहरवीर महाराज बागड़ धाम बाल्मीकि समाज के लोगों के जत्थे को पूर्व विधायक संजीव आर्य नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर काठबास से मुख्य पुजारी जय राम भगत के साथ यात्रा को रवाना किया। यात्रा में नामित सभासद राहुल पुजारी परिवार सहित रवाना हुए और आज गुरुवार को भी धोबी घाट से लगभग 65 लोगों का जत्थे को पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी शाम लगभग 5:00 बजे रवाना करेंगे।
इस मौके पर सरपंच गिरीश भैया, उपाध्यक्ष राजू लाल, नगरपालिका कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद एवं महासचिव सोनू सहदेव, भगत मांगूलाल, भगत संजय,अमित सहदेव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल, नगर अध्यक्ष अनुपम कबडवाल व नगर पालिक पूर्व चेयरमैन मुकेश जोशी मोंटू सहित नगर के तमाम लोग मौजूद रहे।