नैनीताल। नैनीताल के एक होटल में पर्यटकों व होटल स्टाफ के बीच हुई मारपीट में पर्यटक बूरी तरह घायल हो गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मल्लीताल के अयारपाटा क्षेत्र के एक होटल में मंगलवार देर रात होटल कर्मियों और पर्यटकों के बीच हुई कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई । मध्य प्रदेश से आए लक्ष्य और अजेंद्र बच्चे की दवा लेने के लिए होटल पार्किंग में दो गाड़ियों के पीछे खड़ी अपनी डब्ल्यू.आर.वी.कार निकालने के लिए बोला तो होटल कर्मी उनसे भिड गए । कर्मचारियों ने लोहे की रॉड से उनके सिर पर प्रहार कर दिया । इससे उनका सिर फट गया और खून पानी की तरह बहने लगा । देर रात हुई इस घटना की सूचना पर्यटकों ने नैनीताल पुलिस को दी। होटल के एक अन्य गेस्ट ने पुलिस के सामने मध्य प्रदेश के पर्यटकों पर अभद्रता और बदतमीजी का आरोप लगाया । उन्होंने कहा कि इन पर्यटकों ने सवेरे भी काफी देर हंगामा किया था ।