हल्द्वानी। पुलिस उपमहानिरीक्षक, कुमाऊं परिक्षेत्र डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि आगामी दीपावाली त्यौहार के दृष्टिगत नैनीताल शहर में व्यापक सत्यापन अभियान चलाया जायेगा। जिसमें बाहरों लोगों के साथ ही रिक्शा, घोड़ा व फड़ संचालकों का सत्यापन किया जाएगा।
यहां पत्रकारों से वार्ता करते हुए डीआईजी ने बताया कि सत्यापन अभियान 14 से 18 अक्टूबर तक नैनीताल शहर के मुख्य चिन्हित स्थानों पर चलाया जायेगा। जिसमें रिक्शा स्टैण्ड, घोड़ा स्टैंड, फड़-खोका, बोट चालकों, टैक्सी चालकों, घोड़ा चालकों, आबादी वाले स्थानों में रह रहे बाहरी लोगों को शामिल किया गया है।
यह अभियान क्षेत्राधिकारी नैनीताल के पर्यवेक्षण में प्रचलित रहेगा। अभियान हेतु समस्त कुमायूं परिक्षेत्र से कुल 25 कॉन्स्टेबल, 5 उपनिरीक्षक व 1 कम्पनी पीएसी और 1 टैक्निकल टीम नैनीताल पुलिस को उपलब्ध करायी जायेगी। सत्यापन अभियान में बाहरी लोगों के आधार कार्ड की जांच के साथ ही उनके अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जाएगी। कहा कि जो व्यक्ति सत्यापन किए जाने पर आपराधिक प्रकृति के गलत नाम-पता पाये जायेंगे उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। जनपद की अभिसूचना सूचना इकाई भी उक्त सत्यापन अभियान में सम्मिलित रहेगी। पुलिस के शिकायत प्रकोष्ठ के सरकारी नंबर पर जुलाई से अब तक कुल 43 शिकायतें दर्ज की गई हैं। जिसमें ऊधमसिंह नगर की 12, नैनीताल 28, पिथौरागढ़ 2 और चंपावत की एक समस्या शामिल है। जिस पर कार्रवाई करते हुए डीआईजी कैंप कार्यालय से 29 शिकायतों का निस्तारण किया गया है। जबकि शेष 14 शिकायतों पर कार्रवाई जारी है।