नैनीताल। नैनीताल में आशा फाउंडेशन द्वारा रामा मोंटेसरी सभागार में बीडी पांडे चिकित्सालय की मेट्रन शशि कला पांडे को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा सम्मानित होने पर उनके इस सम्मान पर संस्थान के सदस्यों द्वारा शॉल उड़ाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान संस्था की अध्यक्ष आशा शर्मा ने कहा मेट्रन शशि कला बीडी पांडे चिकित्सालय में अपनी सेवा दे रही हैं और जिस परिस्थिति में वह सेवा लोगों की कर रही हैं उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए उतनी कम है मेट्रन शशि कला ने देश में नैनीताल ही नहीं पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है और आज प्रदेश के लोग अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे है। इस दौरान पर्यावरणविद प्रोफेसर अजय रावत ने भी उनको अपना आशीर्वाद देते हुए उनके द्वारा इमानदारी से की जारी सेवा के लिए उनका उत्साह वर्धन किया। इस मौके पर आशा फाउंडेशन के अध्यक्ष आशा शर्मा, ईशा शाह, मुन्नी तिवारी, डॉ गीतांजलि गंगोला, नीलू एल्हंस, वर्षाजंली श्रीवास्तव, सुनीता वर्मा, रेशमा टंडन, मोनिका, चंचला, सुषमा रावत, हेमंत बिष्ट इस सम्मान समारोह में मौजूद थे।