नैनीताल। मल्लीताल स्थित पंत पार्क में फड़ लगाने वाले कारोबारियों पर नगर पालिका की कड़ी चेतावनी का भी कोई असर होता नहीं दिख रहा हैं, तमाम चेतावनियों के बाद भी कारोबारी खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, जिसके बाद अब मानकों के अनुरूप फड़ संचालन पालिका के लिए चुनौती बना हुआ है।
वहीं बीते रोज शनिवार को भी फड़ निर्धारित समय से पहले ही खुले मिले। मामले का संज्ञान लेते हुए नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक उनियाल के निर्देश पर पालिका और और कोतवाली पुलिस कर्मियों ने एसएसआई दीपक बिष्ट के नेतृत्व में अभियान चलाकर समय से पहले खुले फड़ों को बंद करवाया। टीम को देख फड़ कारोबारी अपना अपना सामान समेटने लगे। वहीं पालिका ने चेतावनी के बाद भी नियमों का उल्लंघन कर रहे फड़ कारोबारियों पर चालानी कार्रवाई की, जिसके तहत टीम ने अवैध रूप से संचालित हो रहें 4 फड़ कारोबारियों पर चालानी कार्रवाई की, इसके साथ ही बिना लाइसेंस के चल रही 3 इलेक्ट्रॉनिक गाडिय़ों को भी जब्त किया गया। वहीं ईओ उनियाल ने बताया की पालिका द्वारा प्रतिदिन पंतपार्क पर चैकिंग अभियान चलाया जाएगा, जिसमे यदि कोई भी फड़ कारोबारी निर्धारित समय और मानकों का उल्लंघन करता मिला तो उसपर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उप निरीक्षक दीपक बिष्ट, कर निरीक्षक हिमांशु चंद्रा, टीसी शाकिर अली, कमल कटियार, संजय सिलेलान, विक्की, दीपक आदि मौजूद रहे।