नैनीताल। बलियानाला क्षेत्र का बीते रोज शनिवार को जिला अधिकारी विराज धीराज गर्ब्याल ने निरीक्षण कर अधिकारियों को कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को उत्कर्ष आदर्श जीजीआईसी इंटर कॉलेज में शिफ्ट करने के आदेश दिए हैं। आपको बता दें बलिया नाला क्षेत्र में हो रहे भूस्खलन का खतरा शहीद मेजर राजेश अधिकारी राजकीय इंटर कॉलेज पर भी मंडरा रहा है। जिसे देखते हुए जिलाधिकारी ने शहीद मेजर राजेश अधिकारी राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) के 131 छात्रों को वैकल्पिक व्यस्था के तहत विस्थापित करने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने कहा है कि कक्षा 6,7,8 के छात्रों को अटल आदर्श उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) में शिफ्ट किया जाएगा, जबकि कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों की पढ़ाई के लिए जीजीआईसी स्कूल के मध्य अस्थाई टीन शेड बनाए जायेंगे। वहीं जिलाधिकारी ने शहीद मेजर राजेश अधिकारी इंटर कॉलेज के बंद पड़े क्रेज लैंड हॉस्टल में जिला खाद्य आपूर्ति कार्यालय को विस्थापित करने के निर्देश दिए हैं। मालूम हो कि नैनीताल में 1899 में शहीद मेजर राजेश अधिकारी राजकीय इंटर कॉलेज की स्थापना हुई थी।
बलियानाला क्षेत्र में भूस्खलन के स्थाई उपचार और प्रभावित क्षेत्र में रह रहे लोगों समेत जीआईसी स्कूल के छात्रों को भी विस्थापित किया जा रहा है। इसे लेकर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने शनिवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जानकारी देते हुए जिला अधिकारी गब्र्याल ने बताया कि बलियानाला के ट्रीटमेंट के लिये शहीद मेजर राजेश अधिकारी इंटर कॉलेज के 131 छात्रों को वैकल्पिक व्यस्था के तहत विस्थापित करने के निर्देश दिये हैं। बैठक में मौजूद जीजीआईसी की प्रधानाचार्य ने बताया कि स्कूल के शौचालय में सीवर लाइन समेत भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला की बेहतर सुविधा उपलब्ध नहीं है। जिस पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को सीवर लाइन दुरुस्त करने और प्रयोगशाला को जिला योजना मद से दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। वहीं जिलाधिकारी ने शहीद मेजर राजेश अधिकारी इंटर कॉलेज के बंद पड़े क्रेज लैंड हॉस्टल का निरीक्षण कर वहां जिला खाद्य आपूर्ति कार्यालय को शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं।