नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में कुलपति प्रो. एन के जोशी की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में परीक्षा अनुभाग के विभिन्न प्रकरणों एवं नई शिक्षा नीति के अनुरूप परीक्षा कार्यक्रम को लेकर चर्चा के लिए 32 मद रखे गए थे। जिसमें से नीतिगत, प्रक्रियागत एवं छात्रों के व्यक्तिगत आवेदनपत्रों को परीक्षा समिति के सम्मुख रखा गया। जिसमें सम्यक विचारोपरांत परीक्षा समिति के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मिति से निर्णय लिए गए। साथ ही नई शिक्षा नीति का अंगीकरण कर तदनुसार परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो जोशी ने कहा कि नई शिक्षा नीति के आधार पर पहली बार कुमाऊं विश्वविद्यालय में प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित की जायेगी एवं एनईपी-2020 के प्रावधानों के अनुसार छात्रों को जिन विषयों का चयन करवाया जायेगा, उनके लिए परीक्षा का स्वरूप निर्धारण करना होगा जैसे प्रश्न-पत्र, मूल्यांकन और परिणाम के बाद अंकसूचियां बनाना। ये सभी काम विशिष्टता से करने होंगे, क्योंकि इसी आधार पर भविष्य में बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. एच सी एस बिष्ट ने बताया कि बैठक में विश्वविद्यालय परीक्षाओं के अंतर्गत विभिन्न व्ययों जैसे यात्रा भत्ता, मानदेय, प्रश्नपत्र निर्माण, परीक्षा केंद्रों का पारिश्रमिक एवं प्रयोगात्मक परीक्षा आदि शासनादेशानुसार वृद्धि एवं विद्यापरिषद, वित्त समिति एवं कार्यपरिषद के अनुमोदनार्थ प्रेषित किये जाने पर निर्णय लिया गया। इस मौके पर बैठक में कुलसचिव दिनेश चंद्रा, प्रो एल एम जोशी, प्रो आर के पांडे, प्रो अतुल जोशी, प्रो ए बी मलकानी, प्रो संजय पंत, प्रो एम एस मावरी, प्रो अमित जोशी, डॉ अर्चना नेगी साह, डॉ अशोक कुमार, डॉ गगनदीप होती के साथ ही राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी, खटीमा, दोसापानी, रामनगर, रुद्रपुर आदि के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।