नैनीताल। जिला मुख्यालय के दूरस्थ रामगढ़ बोहराकोट क्षेत्र में बीती वर्ष आई आपदा के जख्म अब भी हरे हैं। बीते एक वर्ष से आपदा में अपना घर और जमीन खो चुके प्रभावित आठ परिवार टेंट में रहने को मजबूर है। प्रभावित लोगों ने एडीएम शिवचरण द्विवेदी को ज्ञापन सौंप तत्काल सभी परिवारों को विस्थापित करने की मांग की है बता दें आज तक प्रशासन द्वारा उन प्रभावित परिवारों को विस्थापित नहीं किया जा सका है। मंगलवार को प्रभावित परिवारों ने एडीएम को ज्ञापन सौंपा तत्काल विस्थापन की प्रक्रिया पूरी करने की मांग की है।
बता दें कि बीते वर्ष 18 अक्टूबर को अतिवृष्टि से रामगढ़, झुतिया, बोहराकोट क्षेत्र में भारी आपदा आई थी। आपदा से कई मजदूरों की मौत हो जाने के साथ ही ग्रामीणों के भवन पूर्ण रूप से टूट चुके थे जिसका प्रशासनिक टीम द्वारा मौका मुआयना कर प्रभावित परिवारों को विस्थापित किए जाने का आश्वासन दिया था। प्रशासनिक स्तर पर विस्थापन की प्रक्रिया शुरू कर रामगढ़ क्षेत्र में जगह भी चिन्हित कर ली गई। मगर एक वर्ष गुजर जाने के बावजूद थी प्रभावित लोगों को विस्थापित नहीं किया जा सका है। इधर एक वर्ष से प्रभावित आठ परिवार टेंट में रहकर किसी तरह गुजर बसर कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया जिला प्रशासन की ओर से भूमि तो चयनित कर ली गई है। मगर कई अन्य प्रक्रिया अभी लंबित है। उन्होंने तत्काल सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर प्रभावित परिवारों को विस्थापित किए जाने की मांग की। जिस पर एडीएम ने तत्काल पत्राचार कर प्रक्रिया पूरी करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर ज्ञापन सौंपने वालों में धीरज शर्मा, मनोज कुमार, राजेंद्र प्रसाद, नंदकिशोर, मुन्नी देवी, रमेश चंद्र, नंदन सिंह बिष्ट, चंद्रप्रकाश, सुनील कुमार मौजूद थे।