नैनीताल। सरोवर नगरी में सावन के पहले सोमवार को मंदिरों में भक्तों की धूम रही कुमाऊंनी पंचांग के अनुसार सावन के पहले सोमवार पर खासकर शिवालयों में शिवलिंग में दुग्धाभिषेक व जलाभिषेक के लिए भक्तों की कतार लगी है।भक्तजनों ने शिवलिंग पर जल चढ़ाकर सुख समृद्धि की कामना की। नयना देवी मंदिर परिसर में स्थापित शिवलिंग में सुबह से ही भक्तों की कतार लगी रहे और भक्त मुख्य मंदिर में पूजा अर्चना कर्मा के दर्शन पश्चात शिवलिंग में जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक करते नजर आए इस दौरान शहर के अन्य मंदिर पाषाण देवी, हनुमानगढ़ मंदिर सहित माल रोड स्थित शिव मंदिर में भक्त जनों का प्रातः से भक्तों का तांता लगा है माल रोड स्थित शिव मंदिर में आज पूजा अर्चना के साथ विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। ऐतिहासिक गुफा महादेव में ब्रह्ममुहूर्त के साथ ही भक्तों द्वारा शिवालयों के शिवलिंग मैं दुग्धाभिषेक व जलाभिषेक कर ईश्वर से प्रार्थना कर नजर आए इस दौरान भक्तों द्वारा बेल पत्ती भी चढ़ाई गई प्रातः से ही मंदिरों में भक्तों का आना प्रारंभ है और धीरे-धीरे भीड़ बढ़ने लगी। और भोले के जय जयकारो ओर बम बम भोले की गूंज से मंदिर परिसर गूंज उठा।