नैनीताल। सरोवर नगरी कॉन्ट्रैक्टर्स वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मेहरा के नेतृत्व में पदाधिकारियों और सदस्यों ने रॉयल्टी को पांच गुना अधिक बढ़ाए जाने पर बुधवार को सर्किल ऑफिस, निर्माण खंड, प्रांतीय खंड, कार्यालय में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को बाहर निकाल तालाबंदी कर अपना विरोध जाहिर किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है और सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया है।
कॉन्ट्रैक्टर्स वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मेहरा ने कहा पहले ही ठेकेदार दो दो जगह रॉयल्टी देते आ रहे हैं और सरकार द्वारा रॉयल्टी पर 5 गुना प्लांटी लगाकर और उसके ऊपर दो लाख प्लांटी लगाने का जो काला कानून पास किया है उसका पूरे प्रदेश में ठेकेदार संगठन विरोध कर रहे हैं सरकार द्वारा रजिस्ट्रेशन के लिए कई गलत मानक तय कर दिए गए हैं। वैसे ही कोविड काल से ही परेशान ठेकेदार समस्या का सामना कर रहे हैं। काले कानून और नीति के विरोध में ठेकेदारों ने पूर्व में ही विभागीय कामकाज बंद कर दिए थे। जिसके चलते विभाग को आपदा के दौरान रोडो को खुलवाना और मलवा हटाना चुनौतीपूर्ण हो गया था। लेकिन सरकार द्वारा कोई निर्णय अब तक नहीं लिया गया है जबकि पूर्व में ठेकेदारों का शिष्टमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिला था और उन्होंने आश्वस्त किया था समाधान के लिए लेकिन आज तिथि तक कोई इस कानून को हटाने को लेकर नहीं की गई है जिसको लेकर भी सीएम के प्रति ठेकेदारों में रोष प्राप्त हो रहा है। अध्यक्ष मेहरा का कहना है अगर जल्दी यह कानून वापस नहीं लिया गया तो आगे और आंदोलन को उग्र किया जाएगा जिसके पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस मौके पर ललित सिंह बर्गली, गोविंद बर्गली,गुमान सिंह सम्मल, नारायण सिंह कार्की, जीवन बोरा, प्रेमसिंह मेहरा, प्रेम सिंह शाही, नरेंद्र कार्की, चंदन जीना, मुजम्मिल अहमद, मोहम्मद शाहनवाज, ईश्वर सिंह, सहित अन्य ठेकेदार मौजूद थे।
प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता दीपक गुप्ता ने कहा रॉयल्टी बढ़ाए जाने को लेकर ठेकेदार लोग पिछले काफी लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं बुधवार को इनके द्वारा सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को कार्यालय से बाहर निकाल कर तालाबंदी की है। ठेकेदारों के आंदोलन के चलते कार्य प्रभावित हो रहे हैं साथ ही विभागीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं।