नैनीताल। प्रतिष्ठित पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार व विद्यालय दुर्गापुर में एक व दो नवम्बर के मध्य विवेकानन्द विद्या मन्दिर इण्टर कालेज मण्डलेश्वर (बागेश्वर ) में आयोजित दो दिवसीय क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों द्वारा किये गये उत्कृष्ट प्रदर्शन पर, छात्रों के विद्यालय वापसी में कार्यक्रम आयोजित कर सभी विजेता छात्रों का भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया। इस क्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता में पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के उत्तराखण्ड, ब्रज और मेरठ प्रान्तों के विविध खेलों में लगभग 15 टीमों ने प्रतिभाग किया। यह खेलकूद प्रतियोगिता ताइक्वांडो, बाक्सिंग और बैडमिंटन खेलों से सम्बन्धित थी, जिसमें प्रेमा जगाती सरस्वती विहार के 20 छात्रों ने प्रतिभाग किया था। ताइक्वांडो में 87 किलोग्राम भार वर्ग में हंसल चौधरी, 68 किलोग्राम भार वर्ग में यश (सीनियर वर्ग) तथा दक्ष त्रिपाठी (जूनियर वर्ग), 41 किलोग्राम भार वर्ग में अर्नव सिंह, 22 किलोग्राम भार वर्ग में प्रद्युम्न बघेल सहित छ: छात्रों ने गोल्ड प्राप्त किया। इसी तरह बैडमिंटन में विद्यालय को अण्डर 19 में गोल्ड, अंडर 17 व अंडर 14 में सिल्वर पदक प्राप्त हुआ। इसी प्रकार बॉक्सिंग में विद्यालय के तीन छात्रों ने प्रतिभाग किया था जिसमें विराट चौधरी ने गोल्ड प्राप्त किया। विद्यालय के छात्रों द्वारा किये गए उल्लेखनीय प्रदर्शन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्प है, यही कारण है कि विद्यालय के छात्र न सिर्फ शैक्षिक प्रतियोगिताओं में अपना सर्व प्रदर्शन करते हैं अपितु खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी विद्यालय को सर्व श्रेष्ठ स्थान दिलाते हैं। इस दौरान विद्यालय प्रबन्ध समिति के प्रबन्धक श्याम अग्रवाल (अरूण जी) ने छात्रों की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी छात्रों के उज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर स्वागत समारोह कार्यक्रम मे विद्यालय के माध्यमिक वर्ग क्वार्डिनेटर डॉ. माधव प्रसाद त्रिपाठी, वरिष्ठ आचार्य पवन कुमार जोषी, जनार्दन प्रसाद वर्मा, संजय मिश्रा, मनीष चन्द्रा, रजत कुमार सिंह, अक्षय यादव के के अलावा विद्यालय के शिक्षक कर्मचारी छात्र मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन आंग्ल भाशा के प्रवक्ता निर्दोश कुमार शर्मा ने किया।