नैनीताल। नैनीताल में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से 7 नवंबर से 14 नवंबर तक विमर्श संस्था के तत्वधान में चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह मनाया जा रहा है आज मंगलवार को गांधी चौक तल्लीताल पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस क्षेत्राधिकारी नैनीताल विभा दीक्षित द्वारा किया गया। इस दौरान संस्था के सदस्यों और कॉलेज की छात्र छात्राओं द्वारा नशे और बिना हेलमेट तीन सवारी बिठाकर ड्राइविंग को लेकर जागरूक किया। इस दौरान सीओ दीक्षित ने कहा विमर्श संस्था द्वारा चाइल्ड लाइन दोस्ती सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमें नशे और बिना हेलमेट तीन सवारी बिठाकर वाहन चलाने को लेकर जागरूक किया दीक्षित ने कहा आज देश में सबसे ज्यादा मौतें यातायात नियमों का उल्लंघन के कारण हो रही हैं जिसे अंकुश लगाने के लिए स्वयं प्रयास करना होगा।
इस मौके पर विमर्श संस्था की कोऑर्डिनेटर गायत्री दरमवाल ने कहा मनाए जा रहे सत्ता को पूरे जिले में मनाया जा रहा है और बाकी दिनों में हल्द्वानी भवाली में भी नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जनता को जागरूक किया जाएगा इस मौके पर
गायत्री दरमवाल (कॉर्डिनेटर), भावना कुंवर, भावना कंवल, नीलम बिष्ट, ममता आर्या, ऋषभ आर्या, ज्योति पाठक, दिव्या बरगली, नेहा बोहरा, भावना , स्वाति, माया, सहित अन्य कॉलेज की छात्राएं मौजूद थी।