नैनीताल। पंत पार्क की स्थित क्षेत्र में रविवार प्रात: अराजक तत्वों ने वहां खड़े चाय के खड़े बंद ठेले में आग लगा दी जिससे ठेले में रखा सामान जलकर राख हो गया। बता दें मामला सुबह होने पर पता चला जब कुछ राहगीर मॉर्निंग वॉक पर पंत पार्क से गुजर रहे थे तो इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंचे ठेले स्वामी महेंद्र सिंह फत्र्याल ने ठैले को देखा तो उसमें से बर्तन गायब थे और जो बड़ा छाता लगाया जाता था वह जलकर राख हो गया गनीमत रही पूरा ठेला नहीं जला महैद्र के मुताबिक करीब 7 से 8 हजार का नुकसान हुआ है उन्होंने कोतवाली में तहरीर देकर अराजक तत्वों पर कार्रवाई की मांग की है। बता दे महेंद्र सिंह फत्र्याल पिछले कई वर्षों से पंत पार्क पर चाय का ठेला लगा कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं और आजीविका चलाते हैं। पूर्व वर्षों में भी वहां पर खड़े ठेलो पर किसी ने आग लगाई थी। कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया घटना की जानकारी मिली है और आग लगाने वाले अराजक तत्वों की खोजबीन की जाएगी।