नैनीताल। नैनीताल में क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान नगर के सभी गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित कर कैंडल्स जलाकर खुशियां मनाई गई और सभी पादरियों ने प्रभु यीशु के सन्देश लोगों बताते हुए कहा कि मनुष्य उत्थान के लिए प्रभु यीशु स्वयं शूली पर चढ़ गए और अपना जीवन बलिदान कर दिया कहा कि हमें उनके बताए गए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए और मानव उत्थान के लिए अपने नैतिक कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए। तत्पश्चात मैरी क्रिसमस का दौर चला और लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर बधाइयां दी सेंटा क्लोज बने युवको ने बच्चों को उपहार बांटे। रविवार को क्रिसमस के अवसर पर गिरजाघर सेन्जॉन्स, मैथोडिस्ट, सेंट निकोलस व , सेनफ्रांसिस होम में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान कैरोल संगीत की भी धूम रही जिससे नगर का वातावरण क्रिसमस पर्व पर डूबा नजर आया। वहीं विभिन्न शहरों से आए सैलानी भी गिरजाघरों में पहुँचे और कार्यक्रमों में शामिल हुए।
नगर के तल्लीताल स्थित कैथोलिक चर्च में फादर नवीन डिसूजा ने विश्व शांति के लिए प्रार्थना की तो मल्लीताल स्थित मेथोडिस्ट चर्च में फादर अजय हेरिशन ने यीशु से दुनिया की खुशहाली की कामना की। इधर नगर प्रसिद्ध होटल मनु महारानी, शेरवानी हिल टॉप इन, विक्रम विंटेज व नैनी रिट्रीट में क्रिसमस को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए साथ ही केक काटा गया और पर्यटकों को उपहार दिए गए। वहीं ऑल सेंट्स कॉलेज, शेरवुड कॉलेज, सेंट मैरी कॉलेज व सेंट जोसफ कॉलेज के गिरजाघरों में भी क्रिसमस धूमधाम से मनाया गया। केक काटकर खुशियों का इजहार किया गया। इस दौरान बिशप शॉ स्कूल की प्रबंधक नीलम दानी, सेंट मैरि की प्रधानचार्या सिस्टर मंजूषा, सिस्टर सैरील, सिस्टर एनिमा, सुशील डेविड, ऐरील मैसी, आर के लाल, मुकेश दास, संध्या ग्रीनवुड, जैनाथस, विनू मैसी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।