नैनीताल/रुद्रपुर। रुद्रपुर। आगामी 10 जुलाई को ईद पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस ने कोतवाली में अमन कमेटी की बैठक बुलाई। जिसमें पुलिस अधिकारियों ने ईद पर शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। इस दौरान बैठक में पहुंचे लोगों ने सूचना ठीक से नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। पूर्व पार्षद गोविन्द राय ने कहा कि शहर में 40 वार्ड है अगर हर वार्ड से दो-दो लोग पहुंचे तो बैठक का आयोजन का मकसद सार्थक होगा। बैठक में सीओ सिटी अभय सिंह ने कहा कि त्योहार कोई हो उसमें शांति बनाये रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। बैठक में एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने भी लोगों से ईद सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का आहवान किया। बैठक में कोतवाल विक्रम राठौर, वरिष्ठ उप निरीक्षक सतीश चन्द्र कापड़ी के अलावा नदीम खान, बाबू खान,अमीर हुसैन,नूर अहमद, बबुआ अंसारी आदि मौजूद रहे।
सरोवर नगरी में कोतवाली बुधवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन के नेतृत्व में आगामी ईद-उल-अजहा की नमाज को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी धर्म के प्रतिनिधि और सदस्य मौजूद थे।
आगामी 10 जुलाई को ईद उल जुहा की नमाज और कुर्बानी को लेकर अंजुमन इस्लामिया के सदर शोएब अहमद ने प्रशासन से निवेदन करते हुए कहा की पूर्व की भांति डीएसए ग्राउंड में नमाज अदा की जाएगी वर्षा ऋतु का मौसम चल रहा है। अगर उस दिन वर्षा होती है तो मल्लीताल जामा मस्जिद में 9:00 बजे नमाज अदा की जाएगी और तल्लीताल जामा मस्जिद में 9:30 बजे अदा की जाएगी और अगर मौसम खुलता है तो शहर में ईद उल अजहा की नमाज 9:30 बजे अदा की जाएगी प्रशासन से नमाज के समय पर व्यवस्था कराने के लिए निवेदन किया गया है। संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन ने आश्वस्त करते हुए कहा नमाज के समय पर पंत पार्क से वाहनों का यातायात डायवर्ट प्रात: 9:00 बजे से और नमाज समाप्त होने तक गुरुद्वारा होते हुए मस्जिद तिराहे तक किया जाएगा। कुर्बानी से सीलेटर हाउस में करने के लिए निर्देशित किया है।
खुले में कुर्बानी ना करने के लिए भी निर्देशित किया गया है। इस मौके पर अंजुमन अंजुमन इस्लामिया सदर शोएब अहमद, जमाल सिद्दीकी, हारुण खान पम्मी, नाजिम बक्स, मोहम्मद तैय्यब, मोहम्मद समीर, व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन नेगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, नैना देवी मंदिर समिति सुरेश मेलकानी, तल्लीताल व्यापार मंडल उपाध्यक्ष नासिर खान, महामंत्री अमनदीप आनंद, विमल चौधरी, गुड्डू खान, फैज वारसी, साहिल अहमद, पुलिस क्षेत्राधिकारी नैनीताल प्रदीप नेगी, सहायक अभियंता जल संस्थान ड़ीएस बिष्ट, अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा, थाना अध्यक्ष तल्लीताल रोहताश सिंह सागर, वरिष्ठ उप निरीक्षक व प्रभारी कोतवाली दीपक बिष्ट, उप निरीक्षक हरीश कुमार, कांस्टेबल शाहिद अली, सहित अन्य सभी संगठन के सदस्य पदाधिकारी पुलिसकर्मी मौजूद थे।