नैनीताल। बिड़ला विद्या मंदिर का 75वें वार्षिकोत्सव समारोह में छात्रों ने आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि सेक्रेटरी डिपार्टमेंट ऑफ रूलर डेवलपमेंट आशीष कुमार गोयल ने विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया।
शनिवार को आयोजित समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। इस मौके पर आशीष कुमार गोयल ने कहा कि इस विद्यालय ने पग पग कर हजारों बच्चों का भविष्य संवारा है और उनका खुद का जीवन भी इसी विद्यालय की शिक्षा से आगे बड़ा है। इस मौके पर विद्यालय सभागार में नृत्य व नाटकों ने शमा बंधा। गीत संगीत की प्रस्तुति ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। सांकृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्वाइंट सेक्रेट्री एंड मिशन डायरेक्टर स्मार्ट सिटीज मिशन कुणाल कुमार थे। इससे पूर्व विद्यालय प्रांगण में जिम्नास्टिक में छात्रों ने हैरत एंगेज करतब दिखाए। वही ताइक्वांडो में खुद की रक्षा का प्रदर्शन किया। साथ ही पीटी व डिस्प्ले की धूम देखने को मिली। इस मौके पर विद्यालय बैंड ने मार्च पास्ट की शानदार प्रस्तुति की। मुख्य अतिथि आशीष कुमार गोयल ने कहा कि वह खुद इस विद्यालय के पूर्व छात्र रहे होने के नाते जानते हैं कि यह विद्यालय देश विदेश के छात्रों को अद्वितीय शिक्षा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस मौके पर विविध प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे वरिष्ठ वर्ग में विवेकानंद हाउस काक हाउस रहा तथा कनिष्ठ वर्ग में पटेल काक हाउस को ट्रॉफी प्रदान की गई। 12वीं कक्षा की चहक सक्सेना व 10वीं के छात्र आदित्य जैन को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर कला ,विज्ञान, कॉमर्स ,हिंदी, अंग्रेजी, फ्रेंच ,गणित, कंप्यूटर ,सामाजिक विज्ञान आदि विषयों पर आयोजित प्रदर्शनी को दर्शकों ने खूब सराहा। प्रधानाचार्य अनिल शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा आवासीय विद्यालयों में यह विद्यालय देश में चौथा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहां विद्यालय प्रबंधक का हमेशा प्रयास रहा है बेहतर शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में बढ़-चढक़र भागीदारी कराई है जिसस विद्यार्थी शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहें उन्होंने कहा यहां से शिक्षा प्राप्त कर चुके विद्यार्थी देश के कोने कोन में अ अपनी सेवा देकर विद्यालय का नाम रोशन कर देश का नाम भी रोशन कर रहे हैं इस अवसर पर उन्होंने अतिथियों का आभार प्रकट किया। समारोह में वित्त प्रबंधक संजय गुप्ता, जतिन ग्रोवर, एल एस बिष्ट, पृथ्वीराज सिंह किरौला, के एस गडिय़ा, ए एन मिश्रा, एन के सक्सेना, दीपक पांडे समेत शिक्षक व अभिवावक मौजूद थे।