नैनीताल । चमोली जिले के हेलंग गांव में घस्यारी महिलाओं के साथ हुई अभद्रता के विरोध में गुरुवार को नैनीताल में विरोध प्रदर्शन किया गया। नैनीताल में हेलंग एकजुटता मंच के बैनर तले दो दर्जन से अधिक संगठनों ने एकजुट होकर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेज कर मामले में दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग है।
सुबह के समय प्रदेश भर के सैकड़ों लोग नैनीताल के पंत पार्क में एकत्र हुए। उत्तराखंड के सभी जिलों से पहुंचे करीब 400 से अधिक आंदोलनकारियों ने मॉल रोड पर सरकार की नीतियों के विरोध में जुलूस निकाला और तल्लीताल डांठ से होते हुए कुमाऊं कमिश्नर कार्यालय पहुंचे। सरकार विरोधी नारेबाजी की। हेलंग एकजुटता मंच के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार राजीव लोचन साह ने कहा कि प्रदर्शन में 20 से अधिक संगठनों के वन गुर्जर,महिला संगठन,कुलसारी,चमोली,थराली, मुनस्यारी,उधम सिंह नगर समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे हैं। कहा कि चमोली के हेलंग में अपने अधिकारों के तहत जंगल से घास काटने गई महिलाओं के साथ पुलिस और सीआईएसएफ द्वारा महिलाओं के साथ अभद्रता की गई। लिहाजा महिलाओं से मारपीट अभद्रता करने वाले पुलिस और सीआईएसएफ कर्मियों पर मुकदमा दर्ज कर डीएम चमोली को तत्काल उनके पद से हटाया जाए। वन संरक्षण अधिनियम 1980 व वन अधिकार कानून 2006 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही क्षेत्र में काम कर रही परियोजना निर्माता कंपनी टीएचडीसी के विरुद्ध के विरुद्ध नदी में मलवा डालने,पेड़ काटने के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई करने की मांग की हैं।
इस दौरान संगठन के लोगों ने पंचेश्वर, टनकपुर फोर लेन सडक़ निर्माण में किसानों की कटी भूमि का मुआवजा दिलाने, महिला आरक्षण समाप्त करने पर सरकार द्वारा कोर्ट में पक्ष ना रखने, सरकार द्वारा सरकारी संस्थाओं के निजीकरण करने समेत भू कानून लागू करने और पहाड़ों समेत अति संवेदनशील क्षेत्रों में तेजी से हो रहे अवैध निर्माण को रोकने की मांग की। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि सरकार अपनी नीतियों से उत्तराखंड को गर्त में ले जा रही है। लिहाजा एक बार फिर से प्रदेश के आम जनता और आंदोलनकारियों को एकजुट कर सत्तासीन सरकार को नींद से जगाने का काम किया जाएगा। इस दौरान शेखर पाठक, डॉ. उमा भट्ट, दिनेश उपाध्याय, कैलाश जोशी, इद्रेश मैखुरी, पीसी तिवारी, कमला कुंजवाल, चंपा उपाध्याय, भारती जोशी, ममता चिलवाल, शीला रजवार, विनोद जोशी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।