नैनीताल। शेरवुड कॉलेज में आज मंगलवार बिग बी यानी अमिताभ बच्चन का 80 वां जन्मदिन प्रधानाचार्य अमनदीप संधू के नेतृत्व में स्कूली छात्र छात्राओं शिक्षकों और कर्मचारियों ने केक काटकर धूमधाम से मनाया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने हैप्पी बर्थडे बिग बी हैप्पी बर्थडे बिग बी के स्वरों से स्कूल गूंज उठा बताते वर्ष 1956 में अमिताभ बच्चन ने शेरवुड कॉलेज में एडमिशन लिया था और 1958 तक उन्होंने वहां शिक्षा ग्रहण की थी। इन 2 वर्षों में उन्होंने विद्यालय से बहुत कुछ सीखा इस दौरान एथलीट और बॉक्सिंग में मेडल जीते थे। और नाटकों में भी अभिनय किया था और उन्होंने अपना कैरियर फिल्मी दुनिया में बनाया और आज उनका अभिनय का लोहा पूरी दुनिया मान रही है बता दें स्कूल की 50 वीं वर्षगांठ 2008 में अपने बैच के सभी पुराने साथियों के साथ वह बतौर मुख्य अतिथि अपने पुराने स्कूल अपने परिवार के साथ पहुंचे थे। प्रधानाचार्य अमनदीप संधू ने बताया आज का दिन हम सबके लिए हर्षोल्लास से भरा हुआ है और हम सबने बिग बी अमिताभ बच्चन के जन्मदिन को मना कर अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा आज प्रात: स्कूल सभागार में हम सब ने बिग बी के जन्मदिन को लेकर प्रार्थना सभा की और उनके स्वास्थ्य जीवन, लंबी आयु और उनके कैरियर को लेकर ईश्वर से प्रार्थना की पश्चात सभी छात्र-छात्राओं शिक्षकों और कर्मचारियों ने केक काटकर उनके जन्मदिन को यादगार बनाया। उन्होंने छात्र छात्राओं से कहा जो सब तुम कर रहे हो जब वह या शिक्षा ले रहे थे उन्होंने भी सब कुछ किया और वह सबके लिए एक प्रेरणा है उन्होंने देश और दुनिया में जो नाम और शोहरत कमाई है वहां तक यह छात्र भी पहुंच सकते हैं अगर हौसला बिग बी अमिताभ बच्चन की तरह बुलंद हो तो। बता दें कि बिग बी का नैनीताल से अटूट नाता रहा है। और अक्सर कौन बनेगा करोड़पति में वह नैनीताल का जिक्र करते हैं। इस मौके पर मिस्टर सुल्तान, हेमचंद पांडे, एस डी पाठक, बासु साह, ए पी सिंह, पूनम स्वामी, शिक्षक कर्मचारी छात्र-छात्राएं मौजूद थे।