नैनीताल। नैनीताल नगर पालिका के नवनियुक्त अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल ने सोमवार को प्रात: पदभार ग्रहण कर लिया है सीताराम टैक्स अधिकारी दीपक बुधलाकोटी के नेतृत्व में पालिका कर्मचारियों और सभासदों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया पश्चात पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा पालिका की जो समस्याएं हैं उनको जानने का प्रयास कर रहा हूं और मेरी मुख्य प्राथमिकता रहेगी शहर में सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से रहे उसको लेकर स्थानीय लोगों को और जागरूक किया जाएगा और पालिका की आय बड़े टैक्स वसूली नियमित रूप से की जाए उसको लेकर संबंधित अधिकारी कर्मचारियों के साथ बैठक कर रूपरेखा तैयार की जाएगी। और सरोवर नगरी पर्यटक स्थल है यहां आने वाले पर्यटको शहर में गंदगी ना फैलाएं उसको लेकर जागरूक किया जाएगा। अधिशासी अधिकारी उनियाल ने कहा साथ ही न्यायालय में जो वाद चल रहे हैं उस संबंध में गहनता से अध्ययन करने के बाद उनको निपटाने का प्रयास किया जाएगा और पंत पार्क पर फडो की मुख्य समस्या पर उन्होंने कहा जल्दी ही कर्मचारियों के साथ निरीक्षण कर समस्या का समाधान किए जाने का प्रयास किया जाएगा। और अवैध फडो को किसी भी कीमत में नहीं लगाने दिया जाएगा जिन फड व्यवसायियों को पालिका द्वारा टोकन जारी किए गए हैं उन्हें ही समय सीमा के अनुरूप लगवाया जाएगा। इस मौके पर नामित सभासद मनोज जोशी, सभासद गजाला कमाल, राजू टांक, सागर आर्य, हरीश मलकानी शिवराज नेगी, खिम सिंह, सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।