नैनीताल। भीमताल शहर में आज रविवार सुबह गैस सिलेंडरो से भरा ट्रक 11, हजार किलोवाट (केवी) की लाइन से टकरा गया। बिजली विभाग के कर्मियों की तत्परता शट डाउन किया गया और एक बड़ा हादसा टल गया। बता दे भीमताल डांठ मार्ग में मिशन स्कूल के पास गैस सिलेंडर का भरा एक ट्रक कार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर 11 हज़ार केवी लाइन से जा टकराया और उस दौरान लाइन में करंट दौड़ रहा था। गनीमत रही की इस घटना से बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। जानकारी के अनुसार ट्रक गैस गोदाम से खाली गैस सिलेंडर हल्द्वानी की तरफ वापस लेकर जा रहा था। और अचानक से सामने से कार आ गई और उसे बचाने के चक्कर में ये ट्रक अनियंत्रित होकर बिजली के तार से जा टकराया। और फस गया इस दौरान बिजली के तार झूलने के कारण तारों के बीच ट्रक जा फंसा । बिजली विभाग को सूचना मिलते ही तुरंत बिजली का कनेक्शन काटकर शाट डाउन किया । इसके बाद विभाग के कर्मियों ने ट्रक में अटके तारों को काट ह से ट्रक को निकाला और एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई।