हल्द्वानी। भारत विकास परिषद काठगोदाम शाखा द्वारा देव दुर्गा वेडिंग पवाइंट लाल डांट रोड पर नि:शुल्क कोविड वेक्सीन शिविर सम्पन्न हुआ। जिसमें 450 लोगों ने शिविर का लाभ लिया। दोनों कोविडशील्ड एवकोव्रक्सीन स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाई गई। प्रारम्भ प्रांतीय संगठन सचिव डॉ विनय खुल्लर, अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी, राघवेन्द्ररावत, प्रेमा नयाल, दीपक बिस्ट, खिला रावत ने सामूहिक रूपसे दीप प्रज्वलन कर बन्देमातरम से प्रारम्भ किया। पहले कोविडशील्ड एवबाद मे कोवेक्सीन लगाई गई, शिविर में परिसर सादस्यो ने राघवेन्द्र रावत को स्मृति चिन्न दे के एवं विभाग वालों को प्रशस्ति पत्र दे केसम्मानित किया। शिविर में राजीवरावत एव जीतेंद्र देरलिया ने स्वयं रजिस्ट्रेशन मे साययोग किया।