नैनीताल। नैनीताल चेष्टा संस्था के द्वारा उषा कंपनी के सहयोग से चलाई जा रही सिलाई प्रशिक्षण जो की नौ दिवसीय आवासी प्रशिक्षण जिसमें ज्योलीकोट नैनीताल हल्द्वानी काठगोदाम से आए प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता जीवन चंद चोपड़ा, ग्राम प्रधान भलूटी रजनी रावत ग्राम प्रधान बेलवा खान जानकी, चेस्टा सस्ता से मुकुल कुमार द्वारा सभी को बताया गया नौ दिवसीय प्रशिक्षण में 15 महिलाओं ने प्रतिभाग किया जिसमें सभी का उत्साह देखने लायक था और सभी प्रतिभागियों ने 10 10 प्रोडक्ट बनाए गए मास्टर ट्रेनर श्रीमती दीपा तोमर द्वारा सिलाई के साथ-साथ बिजनेस भी सिखाया गया हर महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बारीकियां सिखाई गई, जीवन चंद द्वारा बताया गया महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए खुद भी आगे आना होगा और इस तरह का प्रशिक्षण के बाद महिलाएं निश्चित रूप से आत्मनिर्भर होंगे। रजनी रावत द्वारा महिलाओं को बताया गया है कि सिलाई एक ऐसा काम है जिससे हम महिलाएं घर पर रहकर खुद रोजगार कर सकती हैं और अपने पांव पर खड़ी हो शक्ति है, जिसके लिए जानकी द्वारा चेष्टा संस्था को बधाई दी गई और आश्वासन दिया गया कि उनकी ग्राम सभा में ऐसी कोई भी कार्य हो जिससे महिलाओं को आत्मसम्मान हो आर्थिक स्थिति मजबूत उसके लिए पूरी पंचायत आप लोगों के साथ हैं। कार्यक्रम में कुछ प्रतिभागियों ने के द्वारा अपने विचार रखे गए जिस जिस में आनंदी,सोनम, धना देवी, रुखसाना, गीता जीना, रुखसार, संस्था से रमेश चंद द्वारा मुख्य अतिथियों से सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए। रमेश चंद द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया सभी ग्राम प्रधानों वह ऊषा कंपनी जिनके द्वारा ही यह प्रशिक्षण सफल हो पाया कार्यक्रम में कंचन बिष्ट बिना जोशी, सविता, आरती, दीपा, निर्मला, किरण, गंगा बिष्ट, संतोष देवी, आदि शामिल थे।