रूद्रपुर। परीक्षा देने गये छात्र की बाईक के टूल बॉक्स से मोबाइल चोरी करने के बाद चोरों ने मोबाइल यूपीआई आईडी के माध्यम से छात्र के खाते से 1.79 लाख रूपये की रकम पार कर ली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। थाना दिनेशपुर के ग्राम काली नगर निवासी शंकर सरकार ने पुलिस को दी तहरीर दी। तहरीर में छात्र ने बताया कि वह बीते दिनों सरदार भगत सिंह डिग्री कालेज रुद्रपुर में पेपर देने गया था। उसने अपना मोबाईल बाइक के टूल बाक्स के अंदर रख दिया और पेपर देने चला गया। बताया कि जब शाम को पेपर देकर आया तो बाइक का टूल बाक्स खुला हुआ था उसमें रखा मोबाइल गायब था। कुछ दिन बाद उसने पुनः सिम चालू करवाया और यूपीआई आईडी से खाते का बैलेन्स चैक किया तो एसबीआई के अकाउन्ट 1 लाख 63 हजार 494 और पंजाब नेशनल बैक के अकाउंट से 16 हजार 429 रूपये गायब थे। बैंक स्टेटमेन्ट चैक करवाने पर पता चला कि जिस दिन मोबाइल चोरी हुआ था उसी दिन उक्त धनराशी खातो से आनलाईन ट्रान्जैक्शन की गयी थी। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।