भीमताल/नैनीताल। भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाक़ात की। उन्होंने सीएम से भीमताल विधानसभा के अंतर्गत आने वाले काठगोदाम- हैड़ाखान -खनस्यू मोटर मार्ग को खुलवाने की मांग की है। जो मलबा आने से बंद हो गया है।
बताया कि भीमताल ब्लॉक व ओखलकाडा ब्लॉक के 120 ग्राम सभा के ग्रामीणों को अपने उत्पाद को मंडी लाने, मरीजों को अस्पताल लाने, लोगों को हल्द्वानी आने जाने में परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। विधायक कैड़ा ने मुख्यमंत्री से मोटर मार्ग को खुलवाने की मांग की है। बताएं कि मारी पसोली के पास बंद है पीडब्ल्यूडी और भू वैज्ञानिकों की टीम ने यहां सर्वे किया है। लेकिन तब तक विधायक ने वैकल्पिक मार्ग तैयार करने की मांग की है, जिससे ग्रामीणों की समस्या दूर हो सके।