हल्द्वानी। बीते रोज विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने मुख्यमंत्री की घोषणा संख्या 401/2021 ग्राम मनोरथपुर बासीटीला मे रु0- 99.66 लाख की लागत से अधिष्ठापित होने वाले सिंचाई नलकूप का भाजपा कार्यकर्ताओं विभागीय अधिकरियों व ग्रामवासियों की उपस्थिति में विधिवत पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया। निश्चित ही सिंचाई नलकूप से क्षेत्र की 40 हेक्टेयर से अधिक भूमि सिंचित होने के साथ ग्रामवासियो को पेयजल की सुविधा भी उपलब्ध होंगी जिससे क्षेत्र के सेंकड़ो किसान परिवार लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य नरेन्द्र चौहान, किशोरी लाल, भूमि दानदाता जितेंद्र तिवाड़ी, ग्राम प्रधान हीरा सिंह, बलदेव रावत, किरन रावत, मदन जोशी, चन्दन अधिकारी, सारिका जोशी, इन्दर लाल, आनन्द रावत, कृपाल नेगी, कुलदीप माहेश्वरी, अधिसाषी अभियंता एस, एस, भंडारी, गोविन्द सिंह रावत, जयदीप गुसाईं व ग्रामवासी उपस्थित रहे।