हल्द्वानी। 10वीं कामनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप में उत्तराखंड की मीमांशा जोशी ने रजत व कांस्य पदक जीत देश का नाम रोशन किया है। मीमांशा ने सिल्वर कामनवेल्थ क्लब चैंपियनशिप में सिल्वर जीता। इंग्लैंड के बर्मिंघम में बीती सात सितंबर से खेली जा रही कराटे चैंपियनशिप में मीमांशा ने पदक जीते हैं। चैंपियनशिप में देश से 50 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। विश्व भर से 20 देशों के 1400 खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया। हल्द्वानी के सुभाषनगर निवासी मीमांशा वर्तमान में गाजियाबाद में रहकर पढ़ाई कर रही हैं। उनके पिता हितेश जोशी गाजियाबाद में ही जॉब कर रहे हैं। मीमांशा के उत्कृष्टï प्रदर्शन पर उनके अभिभावकों के साथ ही खेलप्रेमियों ने खुशी का इजहार किया है।