रूद्रपुर। नागपुर को भेजे गये दवाई के 522 बॉक्सों में से 21 बॉक्स मार्ग में नदारद हो गये। कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कराया गया है। उमेश सिंह रावत पुत्र गोविन्द सिंह रावत कार्यरत प्रकाश पार्सल लि. इण्डस्ट्रियल एरिया, किच्छा बाईपास रोड ने रामू सिंह निवासी बिगवाड़ा मंडी रुद्रपुर, वाहन संख्या यूपी 25 सीटी 0473 का चालक व वाहन मालिक के विरूद्ध दर्ज रपट में कहा है कि 14-अप्रैल 2021 को विशाल फ्रेट कैरियर (रामू सिह) जो एक ब्रोकर का कार्य करता है को वाहन में जीएस फार्मवुटर के 522 दवाई के बाक्स गिनकर लोड करवा दिये । जिसकी कुल कीमत 16,34,940 रूपये है। माल रुद्रपुर से नागपुर ले जाने का लिये गाडी का भाडा 24000 रूपये तय किया था। वाहन चालक 19अप्रैल 2021 को माल लेकर नागपुर पहुँच गया। बताया कि गाडी से माल उतारते वक्त दवाईयों के 21 बॉक्स कम डिलीवर किये गये। जिनकी कुल कीमत 5,28,896 रूपये है। पूछनें पर वाहन चालक ने कोई सन्तोष जनक उत्तर नहीं दिया। जिससे साफ जाहिर है कि ड्राईवर, वाहन मालिक तथा ब्रोकर ने मिलकर दवाईयों के बॉक्स को बेचकर खुर्द बुर्द कर दिया है। शिकायत पुलिस से करने पर कोई कार्रवाई नहीं की। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रपट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।